Nalanda News: बिहार में बेखौफ अपराधियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में आज सोमवार को हुए डबल मर्डर से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. यहां बदमाशों ने पति-पत्नी की हत्या करने के बाद उनके शवों को जला दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पूरा मामला छबीलापुर थाना के दोगी गांव की है.
ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल
मृतक की पहचान दोगी गांव निवासी 53 वर्षीय विजय प्रसाद और इनकी 48 वर्षीय पत्नी कांति देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद से ही पूरे ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. वहीं, इसकी जानकारी होते ही मौके पर स्थानीय थाना पुलिस के साथ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. तनाव का माहौल देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
गांव में नहीं था किसी से विवाद
घटना को लेकर मृतक के पुत्र बिपिन कुमार ने बताया कि, ‘उसके मम्मी और पापा दूसरे मकान में रहते थे. आज सुबह उनसे मिलने के लिए गए तो अचानक दरवाजा खुला हुआ था. जब घर के अंदर जाने के बाद देखा तो एक साथ दोनों के शरीर पर आग लगी हुई थी. आग देखने के बाद हल्ला किया तो आस-पास के लोग आए, घटना को किसने अंजाम दिया इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है.’ बेटे ने बताया कि, ‘गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था.’
ये भी पढ़ें- BSEB Result 2024: बिहार STET 2024 का रिजल्ट हुआ जारी, यहां चेक करें अपना परिणाम
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं, मामले को लेकर छबीलापुर थानाअध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि, ‘घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पति और पत्नी का जला हुआ शव बरामद किया गया है, घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस मामले की जांच के लिए FSL की टीम ओर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है, पुलिस आसपास लोगो से पूछताछ कर रही है, जल्द ही मामले को लेकर खुलासा किया जाएगा.’
ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्णिया में नकली खाद बनाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 3 व्यक्ति हुए गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें