दिल्ली. बीवियों के गुस्से का शिकार अक्सर बेचारे पति होते रहते हैं लेकिन गुजरात में एक बीवी को इस कदर गुस्सा आ गया कि आधी रात को उसने जूते चप्पलों से पति की पिटाई कर दी.
गुजरात में एक अनूठा मामला पुलिस के पास आया. दरअसल, एक महिला ने अपने पति की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसे रात में मच्छरों ने काट लिया. मार खाकर परेशान हाल पति थाने पहुंचा और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
अहमदाबाद के नरोदा की संजय पार्क सोसायटी में रहने वाले भूपेंद्र लेउवा ने थाने में दर्ज शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी संगीता व तीन बच्चे घर में सो रहे थे. उन्हें रात में मच्छरों ने काट लिया. मच्छरों का काटना बीवी को इस कदर नागवार गुजरा कि गुस्साई पत्नी ने बच्चों के साथ मिलकर भूपेंद्र पर हमला कर दिया और उनको जमकर पीटा.