उत्तर प्रदेश के झांसी शहर कोतवाली क्षेत्र के नगरिया कुआं मोहल्ले में घरेलू कलह से आहत एक महिला ने जहर खाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, मृतका ने बच्चे की फीस और हाथ खर्च के लिए पति से पैसे मांगे थे, जिस पर पति ने उसकी पिटाई कर दी। आहत महिला ने चूहा मार दवा खा ली, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, लेकिन पति उसे अस्पताल नहीं ले गया। करीब 4 घंटे बाद जब हालत ज्यादा गंभीर हुई, तब अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे ने लगाया पिता और बुआ पर आरोप
सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंचे और हंगामा करते हुए पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका का 4 साल का बेटा भी पुलिस को बताया कि पापा और बुआ ने मां को बहुत मारा, फिर मां ने जहर खा लिया।
मायके पक्ष ने लगाया गंभीर आरोप
26 फरवरी 2020 को मोनिका उर्फ रोली दुबे की शादी शिवम दुबे से हुई थी। मायके पक्ष के अनुसार पति और ननद अक्सर उसे खर्च और फीस के पैसे को लेकर प्रताड़ित करते थे। घटना वाले दिन भी इसी बात पर विवाद हुआ था। मारपीट के बाद मोनिका ने जहर खा लिया।
झगड़े के बाद बहू ने खुद खा ली चूहा मार की दवा
सास नंदा देवी का कहना है कि बहू ने झगड़े के बाद खुद ही चूहा मार दवा खा ली थी और उसकी हालत अचानक बिगड़ गई थी। पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



