विकास कुमार, सहरसा. Saharsa Crime: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही बाप पर बूढ़ी मां को जलाकर मार देने का आरोप लगा है. घटना से गुस्साए लोगों ने शव को रिक्से पर रख सड़क को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी करते हुए पुलिस प्रसासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के हटिया गाछी की है.
जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप
घंटों सड़क जाम और आगजनी से यातयात व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गया, जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दरअसल सहरसा बस्ती के रहने वाले मुन्ना साह का कहना है कि, उनके पिता रमेश साह ने दो शादियां की है. दूसरी शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ अलग रहते हैं. इस बीच वो दूसरी पत्नी के कहने पर अपना सारा जमीन जायदाद एक जमीन ब्रोकर मो. जुम्मन के साथ मिलकर बेच रहे हैं. इसपर पहली पत्नी ने खुद की तबियत खराब होने का हवाला देते हुए रमेश साह को जमीन बेचने से मना किया, जिसके बाद रमेश साह ने पहली पत्नी को इलाज करवाने की बात कहकर दो दिन पूर्व शिवपुरी स्थित अपने घर बुलाया. लेकिन आज पिता रमेश साह ने अपने पहले बेटे को अचानक फोन किया कि उसकी मां की मौत हो गई है.
पहली पत्नी के साथ मिलकर हत्या करने का आरोप
उन्होंने बताया कि, सूचना मिलने के बाद जब अपनी मां को देखने गया तो उसको पूरा शरीर जला हुआ था और उसका शव पड़ा हुआ था. मृतिका के पुत्र का आरोप है कि उसके पिता रमेश साह अपने दूसरी पत्नी निर्मला देवी के साथ मिलकर उसकी मां को जलाकर मार दिया और पूछने पर यह कहा कि, अलाव तापने के दौरान वो झुलस गई.
मृतिका के पुत्र का यह भी आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को कई बार दी गई. लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुंची, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रसासन के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया. पुलिस ने फिलहाल मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित के द्वारा आवेदन देने पर छानबीन करते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- कटिहार में दहेज की बली चढ़ गई एक और बेटी, मौत के तीन दिन बाद टुकड़ों में मिला शव, मची चीख पुकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें