Bihar News: गया जिला अंतर्गत अतरी थाना क्षेत्र के टेटूआ गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की हत्या कर दी गई. यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही की. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग
घटना उस समय हुई, जब पति ने अपनी पत्नी को एक अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में अपने ही घर में देख लिया. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक पति को पहले से ही थी. इस कारण मानसिक रूप से काफी परेशान था. मंगलवार की देर रात जब वह अचानक घर पहुंचा, तो उसने अपनी पत्नी को उस युवक के साथ कमरे में देखा. इसके बाद पति-पत्नी के बीच काफी देर तक कहासुनी और बहस होती रही.
जांच में जुटी पुलिस
मृतिका की बेटी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मां और पापा के बीच तेज आवाज में झगड़ा हो रहा था. पापा बार-बार मां से किसी व्यक्ति के बारे में सवाल कर रहे थे. कुछ देर बाद गुस्से में आकर उन्होंने मां को सीने में गोली मार दी और वहां से भाग निकले. गोली लगने से मां की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अतरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. साथ ही एफएसएल की टीम और तकनीकी जांच टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में आज से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, जल यात्रा के साथ हुआ आयोजन का आरंभ
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें