Bihar News: बिहार के शिवहर जिले से एक हैरान और दुखद खबर सामने आई है, जहां एक 32 साल का युवक अपनी पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया। पत्नी की मौत से आहत युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना कल सोमवार देर शाम की है, जबकि पूरा मामला तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव का है।
पत्नी ने भी फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि, एक महीना पूर्व इसकी पत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब से ये लगातार सोच में डूबा रहता था। सोमवार को इसके घर में अन्य परिजन कही गए थे और चंदन घर मे अकेला था। इसी दौरान उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया है। युवक की मौत के बाद परिजनों के द्वारा दिए गए पुलिस आवेदन में बताया गया है कि पत्नी का मौत का सदमा चंदन कुमार बर्दाश्त नही कर सका और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। चंदन के मौत के बाद परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें- ‘मेरे पति का शादीशुदा महिला से है अवैध संबंध’, शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, कहा- मैंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा था….
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें