गोविंद पटेल, कुशीनगर. खड्डा थाना क्षेत्र के भूजौली बुजुर्ग के खड्डा पडरौना रोड पर सड़क हादसा हो गया. जहां एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार नव-विवाहित दंपति को जोरदार ठोकर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में पति निकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पत्नी की हालत गंभीर है.

इसे भी पढ़ें : OMG! अचानक फटा पिकअप का टायर, पोल से टकराई गाड़ी, कांस्टेबल की कार भी हुई शिकार, शीशा टूटा, दो घायल

ग्रामीणों ने एम्बुलेंस से घायल पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेबुआ नौरंगिया भेजा है. 6 महीने पहले ही निकेश की सावित्री से शादी हुई थी. दोनों खड्डा थाना क्षेत्र के बहेलिया के निवासी हैं. फिलहाल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही है.