वेंकटेश द्विवेदी, सतना। साड़ी के बदले वोट: मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वोटर को लुभाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इस कड़ी में सतना में साड़ी के बदले वोट मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है। वीडियो में पत्नी को जिताने के लिए पति घर-घर जाकर महिलाओं को साड़ी बांटते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो कोलगवां थाना अंतर्गत में वार्ड क्रमांक- 9 के कांग्रेस प्रत्याशी रीना पटनहा के पति प्रमोद पटनहा महिलाओं को साड़ी बांटते हुए दिख रहे हैं। किसी शख्स ने साड़ी बांटने का यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद करने के बाद इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

निकाय चुनाव Exclusive Video: खुलेआम उड़ी नियमों की धज्जियां, मतदान केंद्र के बाहर BJP को वोट डालने की अपील, फ्री ऑटो सर्विस के जरिए भी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश

शिकायत के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी रीना पटनहा और उनके पति प्रमोद पटनहा के ख़िलाफ़ धारा 171(B),171(E),171(F),188 एवं 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मतदाताओं को दी गई एक साड़ी भी जब्त की है।

इस वार्ड ना आना नेता जी! एमपी का एक ऐसा वार्ड जहां राजनैतिक दल के लोगों के आने पर लगा है बैन, जानिए इसके पीछे का कारण

बता दें कि 6 जुलाई (बुधवार( को एमपी नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 11 नगर निगम में नगर सरकार चुनने के लिए वोटिंग हुई। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना नगर निगम में मतदान हुए। इसके लिए मंगलवार शाम 5 बजे से प्रचार थम गया था। इसके बाद प्रत्याशी और उनके परिजन जीत के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। कोलगवां थाना अंतर्गत में वार्ड क्रमांक- 9 से कांग्रेस प्रत्याशी रीना पटनहा भी चुनाव लड़ रही हैं। रीना पटनहा के पति प्रमोद पटनहा चुनाव प्रचार थमने के बाद मतदाताओं के बीच जाकर महिलाओं को साड़ी बांट रहे थे। साथ ही कांग्रेस को ही वोट देने की अपील कर रहे थे। कांग्रेस प्रत्यासी के पति का साड़ी बांटने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो सोशळ मीडिया पर वायरल हो गया।

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे, एक दूसरे के ऊपर फेंकी कुर्सियां, 6 से अधिक लोग घायल, घटना CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus