मनोज यादव, कोरबा। पत्नी की हत्या कर सेप्टिक टैंक में लाश छिपाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बालको थाना क्षेत्र के रुमगढ़ा बस्ती का है, जहां खाना देने की बात पर उपजे विवाद के बाद पति ने लाठी मारकर पत्नी की हत्या कर लाश को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था. मामले में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई है.

बालको थाना क्षेत्र के रुमगढ़ा बस्ती में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां खाना देने को लेकर उपजे विवाद के बाद पति ने लाठी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने के बाद लाश सेप्टिक टैंक में छिपा दिया था. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब मृतिका बुधवारा बाई के लापता होने की सूचना देने उसका पति रविंद्र वर्मा बालको थाना पहुंचा था, इसी दौरान मृतिका का भाई भी बहन के घर में नहीं दिखने पर थाना पहुंचा और उसने जीजा पर बहन की हत्या करने का संदेह जताया.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी से पूछताछ की तो पहले गोलमोल जवाब आया, जब पुलिस ने अपने अंदाज में पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया. आरोपी ने मृतिका बुधवारा की लाश घर के सेप्टिक टैंक में छुपाने की बात कही. मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने सेप्टिक टैंक के अंदर महिला की लाश देखकर उसे बाहर निकाला. इसके बाद मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए रवाना किया.

बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके कारण पत्नी अपने पति से अलग रहती थी. दो महीने पहले सुलह होने के बाद दोनों साथ रह रहे थे. इस बीच फिर से विवाद हो गया, जिसमें पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामले में धारा 302 भादवि के तहत अपराध कायम कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके चलते पति ने आवेश में आकर उसने पत्नी की हत्या कर दी. मामले में आरोपी पति रविंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक