सुशील खरे, रतलाम। पति ने एक-एक करके तीन बार अपनी बीवी को पोस्ट ऑफिस से चिट्ठी भेजकर तीन तलाक दे दिया।रतलाम मुख्यालय से 100 किलोमीटर दूर आलोट में चिट्ठी के जरिए तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। आरोपी पति ने डाक चिट्ठी भिजवा कर अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पत्नी ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ भी दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। 

युवती के पति ने उसकी मर्ज़ी के खिलाफ उसे पोस्ट ऑफिस से चिट्ठी भेजकर तीन तलाक दिया तो युवती ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पति के खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत FIR दर्ज की गई है। पीड़िता का नाम मुस्कान है उसका पति ईशान सतानिया उज्जैन का रहने वाला है। मुस्कान और ईशान का निकाह 20 नवंबर 2020 को हुआ था।

ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना के आरोप

मुस्कान ने बताया कि अभी उसकी शादी को कुछ समय ही बीता था कि उसके ससुराल वालों और पति ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। ससुराल वालों की हरकतों से तंग आकर मुस्कान अपने मायके आ गई और अपने पापा के घर आलोट में ही रहने लगी। साथ ही मुस्कान ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित का भी मामला दर्ज कराया था।

कोठी में युवक की हत्या: पत्थर से सिर कुचलकर उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ मिला शव

पहला तलाक 28 फरवरी 2024 को भेजा

दरअसल, जब मुस्कान ने ससुराल वालों पर FIR दर्ज करवाई थी तभी  ईशान ने अपनी पत्नी मुस्कान को तलाक देने का फैसला कर लिया था। इसी के बाद पति ने पोस्ट ऑफिस के जरिए पहला तलाक 28 फरवरी 2024 को भेजा…फिर दूसरा तलाक 2 अप्रैल  2024 को भेजा। इसके बाद ईशान ने 8 मई को 2024 तीसरा पत्र भेजकर मुस्कान को तीन तलाक दे दिया।
बहरहाल, आलोट थाना पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इन तीन तलाक के पत्रों को भी जांच में शामिल करेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H