Crime News. राजधानी लखनऊ के तेलीबाग के माली टोला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि पत्नी ने देर से दरवाजा खोला तो इससे पति आग बबूला हो गया और कैंसी से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने देर रात महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार लखीमपुर के गोला निवासी मीनाक्षी (35) की शादी करीब छह साल पहले तेलीबाग के माली टोला निवासी सर्वेश से हुई थी. सर्वेश इनवर्टर और बैटरी का व्यापार करता है. शनिवार दोपहर सर्वेश व उसके पिता नंदकिशोर घर के भूतल पर थे. मीनाक्षी पहली मंजिल के कमरे में थीं. जहां कैंची से गोदकर उनकी हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें – बरेली में पत्नी ने पी शराब, पति ने टोका तो दे दी जान, जानिए पूरा मामला
पीजीआई इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे मीनाक्षी के भाई अनिल सैनी ने बहन की हत्या की सूचना दी. तब पुलिस केजीएमयू के ट्राॅमा सेंटर पहुंची. शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया. पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुबूत जुटाए और कमरे में मिली खून से सनी कैंची कब्जे में ली. कैंची से फिंगर प्रिंट भी लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें – गाजियाबाद में दबंग ने युवती से की छेड़खानी, कहा- मेरे नाम का व्रत क्यों नहीं रखा
उन्होंने बताया कि जिस कमरे में मीनाक्षी खून से लथपथ पड़ी थीं. उसका दरवाजा भीतर से बंद था. सर्वेश का दावा है कि जब वह ऊपर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाने पर नहीं खुला. वह खिड़की से भीतर गया तो मीनाक्षी खून से लथपथ पड़ी थीं. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने कमरे को भीतर से बंद किया. उसके बाद खिड़की से बाहर निकल गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक