Bihar News: बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बटखरे से वार कर हत्या कर दी. आरोपी का आरोप है कि उसने पत्नी को गांव के ही एक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिससे वह गुस्से में आपा खो बैठा. घटना के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आपत्तिजनक अवस्था में देखा
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम सुनील साह है, जो लाखनडिहरा गांव निवासी पारस साह का बेटा है. उसने बताया कि रविवार की रात जब वह घर पहुंचा, तो पत्नी को गांव के ही मैना पासवान के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया. इस पर पहले कहासुनी हुई, फिर झगड़ा बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान मैना पासवान को सिर में चोट लगी, लेकिन वह मौके से भाग निकला.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, गुस्से में आकर सुनील ने बटखरा उठाकर पत्नी पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू भगत और अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और घटना अवैध संबंध के कारण घटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन जारी है. मैना पासवान की तलाश भी की जा रही है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें