विकास कुमार, सहरसा। खबर सहरसा से है, जहां एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, मामला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद ग्रामीणों के सामने दोनों की शादी करा दी, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

महिला और प्रेमी की हुई जमकर पिटाई

बताया जा रहा है कि दो बच्चों की मां पर इश्क का ऐसा भूत चढ़ा कि उसने सामाजिक मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघ दी और अपने से कम उम्र के लड़के के साथ इश्क लड़ा बैठी. इस दौरान ग्रामीणों ने महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा और फिर लोगों ने पहले दोनों की जमकर पिटाई कर दी.

पति ने दोनों की कराई शादी

जब मामला आगे बढ़ा, तो महिला के पति ने सामाजिक शर्मिंदगी और मान-सम्मान को देखते हुए खुद ही पत्नी का सिंदूर पानी से धो दिया और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी के साथ उसकी शादी करवा दी. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, ग्रामीण समाज में इस प्रकार की घटनाएं रिश्तों और मूल्यों को लेकर कई सवाल खड़े कर रही हैं?

ये भी पढ़ें- BJP के गालीबाज विधायक का VIDEO वायरल, निरीक्षण के दौरान जलजमाव को लेकर लोगों ने सवाल उठाया तो देने लगे भद्दी-भद्दी गालियां