Bihar Crime: बिहार के गया जिले में लूट के दौरान महिला की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने पति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गया एसएसपी आशीष भारती ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा की मामला बीते 10 दिसम्बर की है, जब दंपति अपनी बाइक से बाजार से घर लौट रहा था.
इसी बीच रात में कुछ अपराधी लूट के दौरान दंपति से लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर महिला को अपराधियों ने गोली मार दिया था. वहीं, इस मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू किया तो सबसे पहले शक मृतका के पति पर गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उससे कड़ाइ से पूछताछ की गई.
पति समेत 4 अपराधी गिरफ्तार
पूछताछ में मृतका के पति पंकज कुमार ने ही अपनी पत्नी का हत्या कराने का जुर्म कबूल कर लिया. बताया जा रहा है की साली से अवैध संबंध को लेकर पति ने ही पत्नी की हत्या कराई थी. इसके निशानदेही पर औरंगाबाद से अपराधी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. साथ ही इसमें शामिल रहे 2 अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तरी हुई है.
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बहु के साथ सोने की जिद करता है ससुर, थाने पहुंची पीड़िता ने कहा- वह मुझे अपने हिसाब से…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें