Bihar News: राजधानी पटना से एक हैरान करने वाला पारिवारिक विवाद सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति पर न सिर्फ बेवफाई का, बल्कि पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा तोड़ने का भी गंभीर आरोप लगाया है। मामला इतना पेचीदा है कि पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला आयोग में दर्ज कराई है।
एक साल से चल रहा अवैध संबंध
पीड़िता के अनुसार, उसके पति का पिछले एक साल से एक महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह महिला रिश्ते में उसकी बुआ लगती है। दरअसल, वह पीड़िता के फूफा ससुर की ममेरी बहन है। आरोप है कि पति अब उस महिला के साथ किराए के मकान में रह रहा है और दो महीने पहले ही वह महिला एक बच्चे को जन्म दे चुकी है।
पारिवारिक समारोह में बढ़ी नजदिकियां
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी मई 2002 में हुई थी। दो बेटों और दो बेटियों के साथ करीब 12 साल तक सबकुछ सामान्य था। पति डीजे की दुकान चलाता था और पारिवारिक जीवन शांतिपूर्वक गुजर रहा था। लेकिन एक पारिवारिक कार्यक्रम में बुआ के आने के बाद नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ते में दरार पड़ने लगी।
पीड़िता ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ा
पीड़िता का कहना है कि बुआ पहले से शादीशुदा थी, फिर भी उसने पति से संपर्क बनाए रखा। “मैंने उस महिला के ससुराल में शिकायत की, लेकिन वह घर छोड़कर मेरे पति के साथ रहने लगी। यहां तक कि जब मैंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया, तो भी मेरे ससुरालवालों ने मेरा साथ नहीं दिया।”
खर्च उठाऊंग, लेकिन साथ नहीं रहूंगा- पति
खुद को अनाथ बताते हुए पीड़िता ने कहा, “मेरी नानी ने मेरी शादी कराई थी। ससुरालवालों को लगता है कि मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं और कमजोर हूं, इसलिए मेरे पति जो चाहें कर सकते हैं। लेकिन मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगी। महिला आयोग से यही उम्मीद है कि मेरा घर पहले जैसा बस जाए।”
वहीं, पति का बयान इस पूरे विवाद को और भी चौंकाने वाला बना देता है। उसका कहना है, “मैं दूसरी महिला के साथ ही रहूंगा। पत्नी और बच्चों का खर्च उठाऊंगा, पढ़ाई-लिखाई के पैसे दूंगा, लेकिन साथ नहीं रहूंगा।”
ये भी पढ़ें- सास के साथ दामाद का चल रहा था अवैध संबंध, पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ा तो हो गया बवाल, पुलिस तक पहुंचा मामला
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें