शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के रायपुरा में पत्नी से मारपीट के बाद पति ने फांसी लगा ली. मृतक का नाम देवकुमार ध्रुव (उम्र 45 वर्ष) हैं. जानकारी के मुताबिक, मृतक और उनकी पत्नी दुलारी बाई का मंगलवार शाम को विवाद हुआ था. इसके बाद उसने खुदकुशी कर लिया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. यह घटना डीडीनगर थाना क्षेत्र की है.
डीडी नगर थाना पुलिस ने बताया की रायपुरा निवासी देवकुमार ध्रुव (उम्र 45 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मृतक पति और पत्नी से बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बीते दिन भी इनके बीच मामूली विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक देवकुमार ध्रुव मजदूरी का काम करता है. मृतक नशे का भी आदी था. शव का मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी दुलारी बाई से पूछताछ की जा रही है.