अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों में बढ़ती कड़वाहट और मानसिक प्रताड़ना की भयावह तस्वीर उजागर कर दी है। यहां पत्नी से लगातार विवाद और पुलिस प्रकरणों से आहत एक पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

जैतपुर थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के सामने स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले राम नारायण कहार (34 वर्ष), जो एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्यून के पद पर कार्यरत था, ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राम नारायण का अपनी पत्नी लक्ष्मी कहार से लंबे समय से विवाद चल रहा था। दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे और मामला कई बार थाने तक पहुंच चुका था। 

बताया जा रहा है कि 12 जनवरी, यानी घटना से ठीक एक दिन पहले, पत्नी लक्ष्मी कहार ने जैतपुर थाने में पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने राम नारायण के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया,  इसी कार्रवाई से राम नारायण मानसिक रूप से बेहद टूट गया और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

परिजनों के अनुसार, पत्नी द्वारा पूर्व में भी कई बार पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थीं। इतना ही नहीं, सीएम हेल्पलाइन में भी कई बार शिकायत की गई थी। इससे पहले पत्नी ने पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था। इन्हीं विवादों के चलते राम नारायण ने अपने पैतृक घर और मां से अलग होकर पत्नी और बच्चों के साथ जैतपुर में किराए के मकान में रहना शुरू कर दिया था। 

घटना की सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। शहडोल एएसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। इसके अगले ही दिन पति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H