मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश में सरकार एक ओर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी और ग्रामीण इलाकों में टीके को लेकर अभी भी कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं. वैक्सीन लगाने से अभी भी दूर-दराज की जगहों पर लोग कतरा रहे हैं. वैक्सीन न लगवाने का ऐसा ही आनोखा मामला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सामने आया है. जहां एक युवक ने स्वयं और पत्नी को वैक्सीन न लगे इसके पत्नी का आधार कार्ड छुपाकर खुद पेड़ पर चढ़ गया.

इसे भी पढ़ें ः दुल्हन लेकर जा रहे दूल्हे के अरमानों पर फिरा पानी, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, जानिए पूरा मामला…

पत्नी का आधार कार्ड किया गायब

यह वाक्या जिले से 3 किलोमीटर दूर स्थित पाटन कला गांव का है. जहां गांव में रहने वाले 25 वर्षीय युवक कंवरलाल को वैक्सीन लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र बुलाया जा रहा था. लेकिन वह नहीं गया. वहीं उसकी नेत्रहीन पत्नी को भी लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए मना लिया था, लेकिन जैसे ही इस बात की उससको जानकारी लगी वह पत्नी का आधार कार्ड लेकर भाग गया. जहां उसे गांव के ही लोग बुलाने गए तो वह पेड़ पर चढ़कर बैठ गया.

इसे भी पढ़ें ः रेलवे ट्रैक पर फंसी यात्रियों से भरी बस, सामने से आ रही ट्रेन देख सांसत में लोगों की जान, ऐसे टला हादसा…

वैक्सीन खत्म होने पर उतरा नीचे

बता दें कि युवक तब तक पेड़ पर बैठा रहा, जब तक उसे यह नहीं पता चल गया कि टीकाकरण केंद्री में वैक्सीन खत्म हो गई है. तब वह पेड़ से नीचे उतरा. फिलहाल उसे और उसकी पत्नी को अभी भी टीका नहीं लग पाया है. जहां ग्रामीण उसे लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः नशे में धुत नगर सैनिक ने युवती से की छेड़खानी, बस स्टैंड पर मां ने की जमकर पिटाई

युवक के मन में वैक्सीन के प्रति भ्रम

दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी कोरोना वैक्सीन के प्रति भ्रम और डर का माहौल है. जिससे लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं. उन्हें डर है कि वैक्सीन लगवाने से मौत हो जा रही है. ठीक इसी तरह से कंवरलाल के मन में भी यह डर बैठा है कि टीका लगने से बुखार आता है और बाद में बहुत परेशानी होती है. यही कारण है कि युवक ने तो खुद वैक्सीन लगवाई और न ही पत्नी को लगने दिया.

इसे भी पढ़ें ः MP हाईकोर्ट में 6 नए जजों को चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची समझाने

इस मामले को लेकर बीएमओ डॉ राजीव हरिऔध का कहना है कि जो व्यक्ति टीका नहीं लगवा रहा है, डरकर भाग रहा उसकी जानकारी लगी है. हमारी टीम आज ही उसके घर समझाने के लिए पहुंचेगी. निश्चित रूप से वह टीका के प्रति जागरूक होगा और टीका लगवाएगा.

इसे भी पढ़ें ः मामा-भांजे की जंगल में पेड़ से लटकते हुई मिली लाश, दो दिन से थे लापता