मथुरा. थाना बलदेव के गांव अबैरनी में हैवान बने पति ने पत्नी को खौफनाक मौत दी. घटना के वक्त 12 साल का मासूम बेटा भी वहां मौजूद था. रात में जब पति-पत्नी में झगड़ा हुआ तो बेटे की आंख खुल गई. बेटे ने बताया कि जब पापा ने मम्मी के सिर पर कुल्हाड़ी से मारना शुरू किया, तो वह चीखने लगा. इस दौरान उसके हाथ में भी कुल्हाड़ी लग गई, जिससे वह घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार गांव अबैरनी में निहाल देवी की उसके ही पति जंगलिया ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस वारदात को उसने अपने 12 साल के बेटे आकाश के सामने अंजाम दिया. महिला के सिर, कान, आंख व छाती पर कुल्हाड़ी के आधा दर्जन निशान थे. इस झगडे़ में आकाश के हाथ में चोट लगी है. आकाश ने बताया मम्मी व पापा में रात को लड़ाई हुई, तो पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट दिया. वह चीखता रहा, लेकिन पापा ने उसकी कोई भी बात नहीं सुनी. उसकी चीख पुकार सुन लोग आ गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पति को कुल्हाड़ी सहित हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें – Breaking News : पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

पुलिस ने बताया कि जंगलिया पुत्र रामजीलाल का पत्नी निहाल देवी से पिछले 14 वर्षों से विवाद चला आ रहा है. निहाला बीच के बेटे राजू के साथ हाथरस में रहती थी. बताया गया है कि वह पति से अक्सर अपने खर्च के लिए पैसे लेने आती थी. 28 नवंबर को बेटी अंजलि की शादी थी, जिसमें पति ने एक लाख रुपए दिए थे. इसके बाद वह सोमवार को अपने खर्च के लिए रुपए ले गई थी और उसके बाद 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे फिर आ गई. रात को पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पति ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें – पत्नी ने की गोलगप्पे खाने की जिद तो पति ने कमरे में बंदकर किया ये घटिया काम, हालत गंभीर

बता दें कि निहाल देवी के तीन बेटा एक बेटी है. बड़े बेटे बलवीर की शादी हो गई है. वह बाहर रहता है. बीच का बेटा राजू व उसकी पत्नी ऊषा हाथरस रहते हैं. छोटा बेटा आकाश 12 वर्ष मां के साथ रहता था. गांव वालों ने बताया महिला का मायका जलेसर के पास नौसेरा में है. पुलिस हिरासत में आए हैवान पति ने पुलिस को बताया कि 14-15 साल से अलग रहती थी तो ठीक था. मुझे उसने जीवन भर परेशान किया. चैन से जीने भी नहीं दिया. मर गई तो ठीक है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक