Crime News. देवरिया में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर शव को घर के बगल में ही दफना दिया. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया. दूसरी ओर मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना मईल थाना क्षेत्र के नरसिंहडाड़ गांव का है. इंद्रपाल सिंह की शादी साल 2006 में भलुवनी थाना क्षेत्र स्थित पिपरापुरन गांव निवासिनी अनिता के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. इंद्रपाल की पत्नी गांव में बने घर पर रहती थी जबकि परिवारीजन गांव के बाहर बने नए मकान में रहते थे. इंद्रपाल हिमाचल में प्राइवेट नौकरी करता था. कुछ दिन पहले छुट्टी पर गांव आया था. बुधवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. गुस्से में इंद्रपाल ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. शव को घर के पास गढ्ढा खोदकर दफना दिया.
इसे भी पढ़ें – प्रेमिका के साथ कांस्टेबल मना रहा था रंगरलियां, तभी आ गई पत्नी, दोनों को आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ा
अनिता के दिखाई न देने पर गांव में कानाफूसी होने लगी. उसके मायके वालों ने भी आशंका व्यक्त की. शुक्रवार की देर रात मईल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने इंद्रपाल को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जिस पर वह टूट गया और सारी सच्चाई उगल दी. उसकी निशानदेही पुलिस ने उसके घर के बगल से जमीन खोदवाकर शव बरामद कर लिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक