रायगढ़. लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की केवल इतनी सी बात पर डंडे से मारकर हत्या कर दी कि वो मना करने के बावजूद पड़ोसी के घर टमाटर मांगने जा रही थी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, लैलूंगा के ग्राम भेड़ीमुड़ा की रहने वाली महिला दिलो बाई अगरिया का पति भगत राम अगरिया जब गुरुवार रात घर आया तो पत्नी ने चटनी बनाने के लिए एक टमाटर पड़ोसी से मांगने जाने की बात कही. इस पर भगत राम ने उसे मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया.
इसी बीच भगतराम ने गुस्से के आकर बाहर रखे डंडे से अपनी पत्नी दिलो बाई के सर पर वार कर दिया. जिससे गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पंहुचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें :
- हाथों की सफाई तो देखिए… नौकरानी ने 14 लाख के जेवरात किए पार, फिर एक चूक ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
- चलती गाड़ी बनी आग का गोलाः अचानक धू-धू कर जल उठी THAR, जानिए फिर चालक का क्या हुआ?
- Delhi Election Voting: दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग, सबसे ज्यादा नार्थ-ईस्ट में 63.83% मतदान
- Bihar News: मूर्ति विसर्जन के दौरान 4 युवक डूबे, SDRF ने किया रेस्क्यू , एक ही हालत गंभीर
- Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में फिर AAP सरकार या BJP करेगी कमाल, कांग्रेस का ‘पंजा’ करेगी खेल? थोड़ी देर में एग्जिट पोल के नतीजे