Jharkhand: झारखंड में पति ने दहेज में कार नहीं मिलने पर हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी. आरोपी पति ने पत्नी की लापता होने की झूठी साजिश रच कर वारदात को अंजाम दिया. पति ने अपनी पत्नी को मारने से पहले एक महीने तक भूखा रखा फिर पत्नी की मौत होने के बाद उसके शव को नदी के किनारे फेंक दिया.
धनबाद (Dhanbad) जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज झा पर उनकी पत्नी अपराजिता को तड़पा-तड़पा कर हत्या करने और उसके शव को प्लानिंग के साथ नदी के किनारे पुल के नीचे फेंकने के गंभीर आरोप है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी पत्नी के लापता होने की झूठी कहानी बनाते हुए लोगाें को गुमराह करने लगा. अपराजिता का जिले के राजगंज थाना अंतर्गत कतरी नदी के पुल के नीचे से बरामद किया गया है.
आरोपी नीरज झा की शादी अपराजिता के साथ साल 2022 में हुई थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही उसके पति नीरज और ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे. अपराजिता के परिजनों के मुताबिक उनके ससुराल वाले दहेज में कार नहीं मिलने के कारण अक्सर अपराजिता के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे.
बेटी की लापता होने की झूठी कहानी के बाद अपराजिता के माता-पिता को उसके पति नीरज झा और उसके ससुराल वालों पर शक हुआ. शव मिलने के बाद परिजनों ने धनबाद जिला के मधुबन थाना में अपराजिता के अपहरण और दहेज प्रताड़ना के आरोप में मामला दर्ज कराया है.
मधुबन पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले में अपराजिता के पति नीरज झा सहित उसकी सास शोभा देवी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक