Patna Crime: पटना में अवैध संबंध के शक में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी बबलू ने अपनी पत्नी प्रिया को मौत के घाट उतारा और फिर अपनी साइकिल-खिलौना दुकान पर काम करने चला गया. दोनों ने प्रेम-विवाह किया था. पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर लिया है.

बबलू के बड़े भाई की शाली थी प्रिया

घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा रोड नंबर-1 की है. बबलू ने कल मंगलवार 29 अप्रैल को सुबह 9 बजे प्रिया की हत्या की. बबलू गया के पाली का रहने वाला है, जबकि प्रिया का मायका खाजपुरा में है.उनके दो बेटे (8 और 6 साल) हैं. प्रिया बबलू के बड़े भाई की साली थी. दोनों ने लव मैरिज किया था. प्रिया के परिजन, जो गुजरात में रहते हैं, उनके प्रेम-विवाह से नाराज थे. वहीं, प्रिया की हत्या के बाद भी थाने में शिकायत के लिए कोई नहीं आया.

अवैध संबंध की शक में हत्या

जानकारी के अनुसार बबलू, प्रिया और उनके बच्चे 10 दिन पहले ही सालिमपुर अहरा रोड पर किराये के मकान में शिफ्ट हुए थे. प्रिया सिलाई-कढ़ाई कर परिवार को चलाने में मदद करती थी. बीते सोमवार रात पति-पत्नी में अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ था. बबलू को शक था कि प्रिया का किसी और से संबंध है. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

हाथ बांधकर बेलन से घोंटा गला

घटना के समय प्रिया के बच्चे स्कूल गए थे. बबलू ने प्रिया के हाथ बांधे और बेलन से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद वह दुकान पर चला गया. घटना की जानकारी उस समय हुई, जब बच्चे स्कूल से लौटे और उन्होंने अपनी मां को जगाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं जागी तो उन्होंने चीख-पुकार मचाई और तब जाकर पड़ोसियों को घटना का पता चला.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बहू के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुर की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर…