Crime News. उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रेम विवाह के बाद युवक ने पत्नी को धोखा दिया. झगड़ा होने पर उसके मायके जाने पर दूसरी शादी रचा ली. इसका पता चलने पर पत्नी बेटे के साथ वापस आ गई. उसके साथ ही रहने की जिद करने लगी. युवक ने दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. बाइक से ले गया. फतेहपुर सीकरी में हत्या कर शव फेंक दिए. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. महिला का शव बरामद किया. बेटे के शव की तलाश की जा रही है.
मृतका मुन्नी के चाचा मो. शफीक ने बताया कि आरोपी ओमेंद्र ने अपने आधार कार्ड में नाम बदलकर हमारी भतीजी मुन्नी से शादी की. सभी को उसका नाम आशिक पता था. बाद में पता चला कि वह ओमेंद्र था. अब मामूली झगड़ा होने पर उसको मार दिया. उसके बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार बिहार के किशनगंज निवासी मुन्नी बोदला स्थित ईंट मंडी में रहकर मजदूरी करती थी. तीन साल पहले अरसेना, सिकंदरा के ओमेंद्र उर्फ आशिक से पहचान हो गई. दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. शादी के बाद दोनों में झगड़े होने लगे. विवाद इतना बढ़ा कि एक साल पहले मुन्नी देवी मायके चली गई. वहां उसको बेटा तनवीर पैदा हुआ. तब से वहीं रह रही थी.
इसे भी पढ़ें – पूजा करने मंदिर जा रही थी युवती, रास्ते पर तीन युवकों ने किया किडनैप, चलती कार में फाड़े कपड़े, फिर…
उधर, मुन्नी के जाने के बाद ओमेंद्र ने दूसरी शादी कर ली. इस बात की भनक मुन्नी को भी हो गई. वह दो दिन पहले घर से ससुराल जाने की कहकर निकली. टूंडला में ट्रेन से उतरी. इसके बाद उसका परिवार के लोगों से संपर्क टूट गया. दिल्ली से उसकी बहन समीरन ने सोमवार रात को पुलिस को फोन किया. बताया कि बहन मुन्नी रविवार को ससुराल के लिए निकली थी. सोमवार को टूंडला स्टेशन पर उतरने के बाद उसका संपर्क नहीं है. मोबाइल बंद जा रहे हैं.
थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि पुलिस ओमेंद्र के घर पहुंची. वह मिल गया. उसे थाने लाकर पूछताछ की. पहले वो सच बताने के लिए तैयार नहीं था. पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर सच बोला. ओमेंद्र ने बताया कि मुन्नी के जाने के बाद दूसरी शादी कर ली थी. वह नहीं जानता था कि मुन्नी वापस आ जाएगी. उसे पता चल गया. वह लगातार फोन करके गांव आने की कह रही थी. इससे वो परेशान था. पहले से दूसरी शादी कर चुका था.
वह बाइक लेकर स्टेशन पर पहुंचा. रास्ते में पत्नी झगड़ा करने लगी. कहने लगी कि वह गांव में उसके साथ ही रहेगी. वह किसी तरह मनाकर भरतपुर ले जा रहा था. सोचा था कि किराए पर कमरा दिलाकर रखेगा. फतेहपुर सीकरी पर बाइक से बेटा गिर गया. उसकी मौत हो गई. बेटे की मौत के बाद मुन्नी हंगामा करने लगी. इस पर उसे गुस्सा आ गया. उसने दुपट्टे से मुन्नी का गला घोंट दिया. इसके बाद दोनों के शव एफएच नहर में फेंक दिए. वह वापस घर आ गया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर महिला का शव बरामद कर लिया. मगर, बेटे का शव नहीं मिला है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक