अंकुर तिवारी, धमतरी। घरेलू विवाद के दौरान पिटाई के डर से आधी रात को घर से भाग रही पत्नी की पति ने पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. सुबह राह गुजरते लोगों को पति ने बहलाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उसने सच बयान कर दिया. ग्रामीणों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ पति को हिरासत में ले लिया है.
बिरेझर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत नवागांव कचना निवासी देवनारायण देवांगन कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग में बीपीएम के पद पर पदस्थ है. लॉकडाउन के बाद से परिवार सहित अपने घर में रह रहे थे. दो नवंबर की रात घर में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया, जिसके बाद पिटाई के डर से बीपीएम की पत्नी पूजा घर से भागने लगी, लेकिन देवनारायण ने पीछा कर पत्थर लेकर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले से गंभीर रूप से घायल महिला की गांव के सड़क किनारे खेत में दर्दनाक मौत हो गई.
घटना को अंजाम देकर रात भर आरोपित पति देव नारायण देवांगन घटनास्थल के आसपास घूमते रहा. अलसुबह क्षेत्र में जाने वाले लोगों को डराते भी रहा. हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद कुछ समय तक लोगों को बहकाने की कोशिश किया, लेकिन आखिरकार उसने ग्रामीणों के सामने हकीकत बयान कर ही दिया. ग्रामीणों की सूचना पर बिरेझर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचमाना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ आरोपित पति को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर हत्या के कारण की पूछताछ करने में जुट गई है. फिलहाल, हत्या करने का मामला स्पष्ट नहीं हुआ है.
कोरोना पॉजिटिव है आरोपी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी देवनारायण देवांगन कोरोना पाजिटिव है, जो पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर है. इस दौरान वह घर पर ही रह कर अपना इलाज करवा रहा है.