कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर से 50 किलोमीटर दूर जलाकर अस्थियां चंबल में बहा दी और वापस लौटकर पत्नी के गुमशुदा होने की शिकायत थाने में कर दी। रिश्तेदारों को संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। यह पूरा मामला थाटीपुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, न्यू सुरेश नगर कॉलोनी सरकारी मल्टी में रहने वाले दीनू टैगोर की शादी चंचल से एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से दोनों में झगड़े हुआ करते थे। तभी 31 दिसंबर को किसी बात को लेकर दोंनो में झगड़ा हो गया था और झगड़े के बाद दीनू ने अपनी पत्नी चंचल का गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अपने अपराध को छिपाने के लिए उसने अपने पिता के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा और एक एंबुलेंस बुलाई।
फिर पत्नी के बीमार होने की कहानी बताते हुए रोता हुआ बाहर निकला और पत्नी को एंबुलेंस में रखकर अस्पताल ले जाने की कहकर निकल गया। जबकि वह पत्नी की हत्या पहले ही कर चुका था। यहां से वह सीधे 50 किलोमीटर दूर अपने पैतृक गांव जिला मुरैना के कैमाराकलां पहुंचा। जहां किसी भी रिश्तेदार को न बताते हुए पत्नी के शव को जला दिया और अगले दिन अस्थियों और राख को चंबल में फेंककर ग्वालियर लौट गया।
ये भी पढ़ें: कॉलेज छात्राओं से साइबर ठगी की कोशिश: पैसे न भेजने पर दी यह धमकी, पिछले साल अश्लील मैसेज भेजकर किया था ब्लैकमेल
ग्वालियर पहुंचकर थाटीपुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं गुमशुदा होने की जानकारी उसने चंचल के मायके वालों को भी दी। चंचल के मायके वाले घर पहुंचे और इस संबंध में बात की, तो दीनू कुछ अटपटा जवाब दे रहा था। जिस पर उन्हें संदेह हो गया। इसके बाद मायके वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पति को राउंड अप कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। फिलहाल इस मामले में एंबुलेंस को जब्त कर पुलिस ने पति दीनू और ससुर जरदान सिंह को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक