Bihar Crime: भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बुधवार की देर रात गांव के रहने वाले राजेश गुप्ता ने अपनी पत्नी सोनी देवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दोहरी मौत की घटना से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। बताया जाता है कि दोनों की शादी आठ साल पहले हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। घटना के समय बच्चे घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए।

गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि घर का दरवाजा लंबे समय से बंद है, तो उन्हें शक हुआ। कई बार आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। अंदर राजेश का शव पंखे से लटका हुआ था, जबकि पास में उसकी पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद चांदी थानाध्यक्ष राकेश रौशन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे घर को घेरकर जांच शुरू कर दी।

फॉरेंसिक टीम (एफएसएल) भी घटनास्थल पर पहुंची और खून से सने कपड़े, हथियार सहित कई जरूरी सबूत अपने कब्जे में लिए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पहली नजर में यह मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है।

परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि राजेश गुप्ता पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और उसका स्वभाव भी काफी चिड़चिड़ा हो गया था। कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद होते रहते थे। वहीं, कुछ का कहना है कि राजेश आर्थिक तंगी से परेशान था। पुलिस इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: फोन पर दूसरे मर्द से बात करती थी महिला, गुस्से में आगबबूला हुए बेटे ने उतारा मौत के घाट