Husband Kills Wife Over Liquor: मलकानगिरी. ओडिशा के मलकानगिरी जिले के गिनीपल्ली गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को उसके पति ने शराब का पैग बनाने से मना करने पर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना एम.वी. 79 पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई.

मृतका की पहचान प्रभाती कुंज (38) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, प्रभाती का पति भीमा कुंज नियमित रूप से शराब पीता था और नशे की हालत में रोज उसकी पिटाई करता था.

Also Read This: ओडिशा सरकार ने सभी राज्य नौकरियों में लागू किया तृतीय लिंग विकल्प, ट्रांसजेंडर को मिलेगा समान अवसर

Husband Kills Wife Over Liquor

Husband Kills Wife Over Liquor

रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को प्रभाती ने अपने खेत में कुछ मजदूरों को काम के लिए बुलाया था. आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार, उसने मजदूरों को घर पर बनी देसी शराब परोसी, लेकिन अपने पति को नहीं दी. इससे नाराज होकर भीमा ने खेत में ही प्रभाती पर फावड़े से हमला कर दिया और उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. क्रूरता की हद तब पार हो गई जब उसने मृतका के निजी अंगों में लकड़ी डाल दी.

Husband Kills Wife Over Liquor. इस भयावह घटना को देखने वाले ग्रामीणों ने भीमा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. एम.वी. 79 पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read This: Odisha News: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, बेटे के साथ मां को भी मिली 10 साल की सजा…