प्रकासम. आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में एक पत्नि ने मोहब्बत मिसाल पेश की है. चार साल पहले एक सड़क हादसे में पद्मावती के पति की मृत्यु हो गई थी. पति की मृत्यु के बाद पद्मावती की जिंदगी जैसे तबाह हो गई और न जाने क्या-क्या करने लगी, क्योंकि समय बीतने के साथ वह अपने पति को नहीं भूल सकी थी. इसके बाद अब अपने पति के याद में पद्मावती ने एक मंदिर बनाया और वहां हर रोज अपने पति की मूर्ति की पूजा करती है.

पत्नी करती है पति के मूर्ति की पूजा

मिली जानकारी के अनुसार, जब पद्मावती से उनके मृत पति के लिए मंदिर बनाने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु के कुछ दिनों बाद अंकिरेड्डी ने उनके सपने में दर्शन दिए और उनके लिए एक मंदिर बनाने को कहा. पद्मावती ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने पति के लिए मंदिर बनवाया. उन्होंने अपने पति के रूप में एक संगमरमर की मूर्ति खड़ी की और कहा कि मैं तब से उनकी पूजा कर रही हूं. उन्होंने यह भी कहा कि जब उनके पति जीवित थे, तो वह उसे भगवान के रूप में देखा करती थी.

इसे भी पढ़े- अरुणिता कांजीलाल हैं Indian Idol 12 की अहम दावेदार, पहले भी जीत चुकी हैं ये शो …

मंदिर बनवाकर लोगों को किया हैरान

पद्मावती ने बताया कि अंकिरेड्डी के जन्मदिन सहित उनके विशेष दिनों में पूजा और अभिषेक किया जाएगा. ऐसा कहा जाता है कि पद्मावती ने हर पूर्णिमा को अपने पति के लिए बनाए गए मंदिर में गरीबों को मुफ्त भोजन परोसा है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा शिवशंकर रेड्डी ये सेवाएं अंकिरेड्डी के दोस्त तिरुपति रेड्डी की मदद से करता है. अंकिरेड्डी और पद्मावती के पुत्र शिवशंकर रेड्डी ने कहा कि उन्हें ऐसे माता-पिता से जन्म लेने का सौभाग्य मिला है, जो उन मूल्यों का सम्मान करते हैं.

इसे भी पढ़े- द कपिल शर्मा शो में सुमोना चक्रवर्ती की होगी एंट्री, अटकलों पर एक्ट्रेस ने लगाया विराम… 

कुछ ऐसा ही एक और आया था मामला

बता दें कि इसी तरह की एक घटना में तेलंगाना में एक पोते ने अपने दादा के लिए मंदिर बनवाया. मोगुलप्पा विकाराबाद जिले के नवलगा गांव के रहने वाले थे और उनकी कोई संतान नहीं थी. उन्होंने एक बच्चे को गोद लिया और उसे पोते के रूप में अपने बच्चे की तरह पाला.

लेकिन दुर्भाग्य से, मोगुलप्पा का 2013 में निधन हो गया और यह उनके पोते द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जा सका. तब उन्होंने अपने दादा की याद में अपनी जमीन पर मंदिर बनाने का फैसला किया. मोगुलप्पा के पोते, ईश्वर ने कहा कि मंदिर बनाने के लिए उन्होंने कुल 24 लाख रुपए खर्च किए.