परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: बेतिया में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं. जिससे लोगों में जंगल राज की याद ताजा होने लगी है. मामला बेतिया के नरकटियागंज से है, जहां बिजली कार्यपालक की हथियार बंद अपराधियों ने चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार की सुबह 5 बजे के करीब की है. मृतक की पहचान संजीव कुमार (35) के रूप में हुई है. वह वार्ड एक निवासी छोटे लाल प्रसाद का पुत्र था. 

अपराधियों हुए फरार 

बताया जाता है कि कार्यपालक सहायक संजीव कुमार सोमवार की सुबह अपनी पत्नी निशा वर्णवाल के साथ गोपाला ब्रह्मस्थान परिसर में टहलने के लिए घर से निकले थे. टीपी वर्मा कॉलेज गेट के समीप 2 बाइक पर सवार नकाबपोश 4 की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर कर पहले उसकी पत्नी का मुंह ढककर दूसरी तरफ धकेल दिया और कार्यपालक सहायक को पहले चाकू से गोदा और सीने, पेट व हाथ में 3 गोली मारकर फरार हो गए. पत्नी के चीखने चिल्लाने के पूर्व ही चारों अपराधी कॉलेज के दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए थे. 

इलाज के दौरान हुई मौत 

आनन-फानन में उसकी पत्नी ने दूसरे लोगों के सहयोग से पति को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया. किन्तु रास्ते में ही कार्यपालक सहायक ने दम तोड़ दिया. जीएमसीएच पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का प्रतीत हो रहा है. मृतक के पत्नी के बयान पर 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. फारेंसिक टीम द्वारा भी जांच कराई गई है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें कैमूर में पिकअप और ट्रक के बीच भयानक टक्कर, महाकुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे 12 लोग घायल, एक की मौत