भुवनेश्वर : ट्विन-सिटी कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने अवैध रूप से पांच महिलाओं से शादी की और उन्हें तथा अन्य महिलाओं को धोखा दिया। उसे दुबई में ढूंढ़ने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन मजनू’ चलाया। आरोपी ने जिन महिलाओं से शादी की थी और उनसे लाखों रुपए ठगे थे, उनकी शिकायत पर उसे पकड़ा गया।
पुलिस कमिश्नर संजीव पंडा के अनुसार, आरोपी की कार्यप्रणाली यह है कि वह महिलाओं और विधवाओं को तलाक देने से पहले खुद को ओडिशा पुलिस या खुफिया ब्यूरो का इंस्पेक्टर बताता था और उन्हें शादी के लिए लुभाता था। उसने ऐसी पांच महिलाओं से शादी की और उनके लाखों रुपए के सोने के गहने, जमा पूंजी और अन्य कीमती सामान लूट लिए। वह लूटे गए पैसों से आलीशान जिंदगी जी रहा था।
‘ऑपरेशन मजनू’ के दौरान पुलिस ने आरोपी को दुबई में ढूंढ़ निकाला, जहां वह एक कंपनी में काम करता था। एक पुलिसकर्मी ने उसे अमीर और सज्जन महिला बताकर कई दिनों तक उससे चैट की और आखिरकार उससे डेटिंग की। इस तरह वह फंस गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नियों के नाम पर लोन लेता था और लोन के पैसे से कार खरीदता था। वह उन कारों को किराए पर देकर पैसे कमाता था।
उसके फोन रिकॉर्ड से पता चला कि वह 49 अन्य महिलाओं के संपर्क में था। पंडा ने बताया, “आरोपी जाजपुर जिले का रहने वाला है और भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर इलाके में रहता है।”
- Bihar News: बिहार में इंडस्ट्री लगाने की तैयारी हुई तेज, पढ़े पूरी खबर…
- होठों पर लिपस्टिक आंख में काजल लगाकर रात में करता मर्दों की तलाश, सुबह मिलती ‘धोखेबाज’ लिखी लाश, 18 महीने और 11 लोगों की हत्या, 2024 की हैरान कर देंगी ये मर्डर मिस्ट्री…
- जब संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे वायसराय, पंडित मदनमोहन मालवीय से पूछा था खर्च, महामना बोले- ‘सिर्फ दो पैसे’
- स्टार सीमेंट से अल्ट्राटेक ने खरीदी हिस्सेदारी: सीमेंट सेक्टर में अब 36 परसेंट शेयर बिड़ला और अदाणी ग्रुप का, जानिए डिटेल्स…
- प्रशासन ने लिया ऐसा फैसला, मां विंध्यवासिनी देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को लगेगा झटका, जानिए पूरा मामला