शब्बीर अहमद, भोपाल। हथेली पर आत्महत्या की कहानी लिखकर फांसी लगाने वाली महिला टीचर के पति ने आत्महत्या कर ली है। टीचर इंदु साहू के पति सुभाष साहू ने शनिवार सुबह 7.30 बजे कोहेफिजा इलाके में बड़े तालाब में कूदकर जान दे दी। पुलिस ने शव का रेस्क्यू कर लिया है। पोष्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजवा दिया गया है। सुभाष ने मरने से पहले सुसाइड नोट लिखकर घर पर छोड़ा था। सुसाइड नोट में मरने के लिए ससुर और सास को जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हथेली पर लिखी आत्महत्या की कहानीः महिला टीचर ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, पति के फोटो पर लिखा- मैं बेवफा नहीं हूं, मेरा मंगल मेरी जान ले गया

बता दें कि दो दिन पहले गुरुवार को मृतक की पत्नी और टीचर इंदु साहू ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। महिला ने मरने से पहले अपनी हाथ की हथेली में सुसाइड नोट लिखा था। महिला टीचर ने मरने से पहले हथेली पर लिखा-मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं। मम्मी-पापा, भैया सॉरी..मेरा मंगल मेरी जान ले गया। साथ ही पति के फोटो पर लिखा कि- मैं बेवफा नहीं हूं। इसके बाद टीचर ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त पर ली थी।

आत्महत्या करने से पहले सुभाष साहू ने सुसाइड नोट लिखा

मेरी पत्नी बेवफा है: ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेजा

वहीं मृतिका के परिवार ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। इंदू के भाई प्रदीप साहू ने बताया था कि बहन को जिस कमरे में सुसाइड करना बता रहे हैं, उसका ससुर इमरत लाल उसी कमरे के पास बैठा था। ऐसा कैसे हो सकता है कि उसे पता ही नहीं चला। भाई ने बहन की हत्या का आरोप लगाया, जबकि पिता ने कहा कि दामाद बेटी के चरित्र पर शंका कर ब्लैकमेल करता था। मेरी बहन को मारा गया है।

साली को लेकर भागा जीजाः शादी के दो महीने बाद ही पत्नी को छोड़कर साली के साथ भागा आशिक मिजाज जीजा, पुलिस ने FIR दर्ज करने की जगह पीड़िता को भगाया

परिवार ने दामाद पर बेटी को प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप

इंदु के पिता ने कहा कि सुभाष इंदु के चरित्र पर शक करता था और उसे प्रताड़ित करने के साथ ही ब्लैकमेल भी करता था। पिता ने आगे बताया कि उन्होंने इंदु की शादी में 16 तोला सोने के जेवरात बेटी-दामाद को दिए थे। इस बात का पूरा ख्याल रखते थे कि दामाद सुभाष और बेटी इंदु को कोई कमी न आए। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद सुभाष बेटी के चरित्र पर शक करते हुए उसे परेशान करता था। उनका ये भी आरोप है कि ससुरावालों ने ही इंदु के हाथ पर झूठी बातें लिखी हैं उसके गले में चोट का निशान है जिससे लग रहा है कि उन्होंने ही बेटी को मारा है

यूनिवर्सिटी में छात्राओं के बीच चले लात-घूंसे और चाकूः गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने मिलकर यूनिवर्सिटी की छात्रा को पीटा, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus