दिल्ली. केंद्र की भाजपा सरकार पर मंदी और आर्थिक मामलों को कायदे से हैंडल न कर पाने के आरोप विपक्ष लगा रहा है. अब खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति ने अपनी पत्नी के कामकाज पर सवाल उठा दिये हैं.
मशहूर अर्थशास्त्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति पराकला प्रभाकर ने कहा कि सरकार मंदी की असलियत को नकार रही है. सरकार आंखें बंद कर इस समस्या से छुटकारा चाहती है. जबकि सरकार को इसके लिए ठोस कदम उठाने होंगे.
ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार के पास इन चुनौतियों से निपटने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने मंदी से निपटने के सरकार के तरीकों को गलत बताते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह सरकार की आर्थिक नीतियों सें मोदी को सबक सीखना चाहिए और इसी रास्ते पर चलकर अर्थव्यवस्था को उबारा जा सकता है.