Jamui News: जमुई से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां पत्नी द्वारा दूसरी शादी का विरोध करने पर पति ने अपनी पहली पत्नी के प्राइवेट पार्ट में फेविकोल डाल दिया. इतना ही दूसरी पत्नी के साथ मिलकर उसने पहली पत्नी की खूब पिटाई भी की, जिसमें उसे काफी चोट आई है. घटना के बाद पीड़ित महिला ने टाउन थाना में FIR दर्ज करवाया है.
घटना के बाद दोनों आरोपी फरार
घटना के बाद से आरोपी पति और उसकी दूसरी पत्नी दोनों फरार बताए जा रहे है. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं, पीड़ित महिला को इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार की देर शाम टाउन थाना क्षेत्र का है.
शादी के बाद से चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार पीड़िता खैरा प्रखंड की रहने वाली है. साल 2016 में उसकी शादी टाउन थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इस बीच आरोपी ने बीते बुधवार (4 दिसंबर) को दूसरी महिला के साथ शादी कर ली. वहीं, गुरुवार को दूसरी पत्नी को विदा कर घर लेकर आया.
जब पति के दूसरी शादी की जानकारी पहली पत्नी को चला तो उसने इसका विरोध किया. जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी और उसकी दूसरी पत्नी ने पहले पीड़िता के साथ मारपीट की और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में फेविकोल डाल दिया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
महिला थाना प्रभारी प्रीति कुमारी ने बताया, ‘पीड़िता की शिकायत पर आरोपी और उसकी दूसरी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पीड़िता ने पति और उसकी दूसरी पत्नी पर मारपीट करने, अन-नेचुरल वॉयलेंस और प्राइवेट पार्ट में फेविकोल डालने का आरोप लगाया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें