यूपी के झांसी जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां पुष्पेंद्र सिंह नाम के एक युवक की शादी दिसंबर 2023 में एमपी के दतिया जिले के लरायटा निवासी सोनम से हुई थी। शादी के बाद सोनम अपने मायके चली गई और वापस नहीं आई। आती भी थी, तो 10-5 दिन रुकती और मायके चली जाती थी।

बीड़ा में मिला अच्छा मुआवजा

पुष्पेंद्र ने बताया कि मेरी कुछ जमीन बीड़ा (बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) में चली गई थी। इसका मुझे अच्छा मुआवजा मिला। इसी रकम से मैंने सोने-चांदी के जेवर बनवाए और कुछ कैश घर पर रख दिया। यही बात सोनम को पता चली और करीब 15 दिन पहले अचानक उसने फोन किया और बोली कि मुझे मायके से ले जाओ।

अचानक घर से गायब हो गई सोनम

13-14 नवंबर की रात सोनम अचानक घर से गायब हो गई। जब घर की तलाशी ली गई तो 3.50 लाख रुपए कैश और लाखों के सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे। पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक स्कॉर्पियो कार को जाते हुए देखा गया। पुष्पेंद्र का आरोप है कि यह स्कॉर्पियो उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड अभिषेक की थी।

पति पुष्पेंद्र न्याय के लिए भटक रहा

पति पुष्पेंद्र का कहना है कि थाने और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है। वह अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

इसे भी पढ़ें: फेरे से पहले फूर्रः जयमाला के बाद प्रेमी दूल्हे को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई दुल्हन, पिता ने फोन किया तो दिया चौंकाने वाला जवाब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H