मेरठ: थाना लालकुर्ती क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी के HIV पॉजिटिव पाए जाने के बाद सुरक्षा की गुहार लगाई है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके भाई उसे हत्या की धमकी दे रहे हैं।

चौकी इंचार्ज पर अभद्रता और धमकी का आरोप

पीड़ित पति का कहना है कि जब वह अपनी शिकायत लेकर चौकी गया तो वहां के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने उसे और उसकी मां को गालियां देकर चौकी से भगा दिया। उन्होंने चौकी इंचार्ज पर अभद्रता करने और उसे बंद करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें- केशव के शस्त्र से ही योगी करेंगे उनका अस्त? अथ श्री संगठन Vs सरकार, इस MLA से CM Yogi मुलाकात से बड़ी सियासी हलचल

चौकी इंचार्ज की मिलीभगत का आरोप

पति ने SSP ऑफिस पहुंचकर चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार पर उसकी पत्नी के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। पति का कहना है कि चौकी इंचार्ज ने मामले की सही तरीके से जांच नहीं की और उसकी पत्नी का पक्ष लिया। उसने SSP को चौकी इंचार्ज की अभद्रता का वीडियो भी सौंपा है।

इसे भी पढ़ें – इरफान सोलंकी केस: हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब, 7 साल की सजा के खिलाफ अपील पर 8 अगस्त को सुनवाई

मेडिकल जांच में पत्नी मिली HIV पॉजिटिव

पीड़ित पति ने बताया कि जब उसने अपनी पत्नी को घर से निकाला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा करवाई गई मेडिकल जांच में उसकी पत्नी HIV पॉजिटिव पाई गई। पति ने SSP से न्याय की गुहार लगाई है और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। SSP ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और जल्द ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m