कानपुर. बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरीपुरा कस्बे में एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार किया क्योंकि उसने अपना मोबाइल फोन नहीं दिखाया। ईंट से सिर पर वार करने के बाद पति ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप मढ़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच की तो आरोपी पति को दबोचा गया।

कोतवाली इंसपेक्टर बिल्हौर ज्ञान सिंह ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को रविवार की सुबह करीब 10 बजे उत्तरीपुरा कस्बे के नदीहा रोड के पास बल्लू नाम के युवक द्वारा महिला की हत्या की सूचना मिली। वह पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। बताया कि मूलरूप से शिवराजपुर कस्बे के गंगा रोड निवासी शमशाद पुत्र अब्दुल ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। करीब सात माह पूर्व पहली पत्नी की बहन शबा बानो (32) से निकाहकर उत्तरीपुरा के नदीहा रोड स्थित एक मकान में रहता है। शमशाद की पंचर और साइकिल मरम्मत की दुकान है। आसपास के लोगों के मुताबिक शमशाद अपनी दूसरी पत्नी पर शक करता था। कई दिनों से आस-पड़ोस के कई युवकों को लेकर घर में पति-पत्नी में विवाद की चला आ रहा था।

रविवार की सुबह चारित्रिक बातों को लेकर शमशाद और शबा कहासुनी होने लगी। शमशाद ने पत्नी से मोबाइल दिखाने की बात कही। लेकिन शबा ने मोबाइल नहीं दिखाया। पड़ोसियों के मुताबिक, गुस्साए शमशाद ने आंगन पड़ी ईंट से शबा के सिर पर कई वारकर लहूलुहान कर दिया। पड़ोसियों ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी भला बुरा कहने लगा। इसी बीच शमशाद ने यूपी 100 नंबर पर पत्नी की हत्या पड़ोसी बल्लू द्वारा किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की पूछताछ से बचने को शमशाद पत्नी को लेकर कानपुर रवाना हो गया। पुलिस घर पहुंची तो खून ही खून पड़ा था। शबा की चप्पले भी रसोई के पास पड़ी थीं। पुलिस ने मोबाइल से शमशाद की लोकेशन लेकर उसे मृत पत्नी सहित हैलट में गिरफ्तार कर लिया है।