बीकानेर। कमला कॉलोनी इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया. झगड़े के दौरान 42 वर्षीय सन्नी पंवार ने खुद पर चाकू से वार कर आत्महत्या कर ली. इस दौरान पत्नी ममता और छोटा भाई जीतू भी झगड़े में घायल हो गए.

एएसपी सौरभ तिवारी के अनुसार, सन्नी और ममता के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी. बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई. गुस्से में सन्नी किचन से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर आया और अपने गले पर वार कर लिया.
ममता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने अपने पति को रोकने की कोशिश की, जिसके चलते वह खुद भी घायल हो गई. इसी बीच सन्नी का छोटा भाई जीतू भी मौके पर पहुंचा और विवाद को शांत कराने की कोशिश में घायल हो गया.
घटना के बाद सन्नी को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का उपचार जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें