भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में एक पति ने अपने ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने पत्नी के परिजनों के पड़ोसियों को फोन करके हत्या करने की बात भी बता दी। यह घटना भरतपुर के पहाड़ी थाना इलाके के भोजका गांव की है। आरोपी ने गुरुवार शाम को फोन कर बताया कि पत्नी की लाश खेत में पड़ी है, मैंने उसकी हत्या कर दी है।
सुसराल में रह रहा था पति
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति अपनी पत्नी के मायके में पिछले 15 दिन से उसके साथ रह रहा था। गुरुवार को पत्नी किसी काम से खेत की तरफ गई तो उसने पीछा किया और खेत में ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। इसके ससुराल से फरार हो गया। आरोपी इजहार (22) की शादी दिसंबर 2019 में भोजका गांव निवासी मुनफिदा (20) से हुई थी। इजहार भरतपुर के लड्डूका गांव का रहने वाला था।
शादी के बाद से ही बहन को करता था परेशान
मृतक मुनफिदा के भाई इरशाद ने बताया कि शादी के बाद से ही जीजा इजहार उसकी बहन को परेशान करता था। घरेलू कामों को लेकर भी इजहार मुनफिदा के साथ मारपीट करता था। 20 दिन पहले भी इजहार ने मुनफिदा की पिटाई की थी। इस मारपीट में मुनफिदा का हाथ टूट गया था। जब मुनफिदा के परिजनों को मुनफिदा के हाथ में फ्रैक्चर होने का पता लगा तो वे पंचायत बुलाकर बेटी को मायके ले आए। बेटी के साथ दामाद भी पिछले 15 दिन यही रह रहा था।
पड़ोसी को फोन करके बताया हत्या की बात
मृतक मुनफिदा देर शाम तक घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढने लगे। इजहार भी नजर नहीं आ रहा था। शाम 7 बजे इजहार ने पीहर के पड़ोसी मोयम को फोन किया और बताया कि मुनफिदा की डेडबॉडी खेत में पड़ी है, मैंने गला दबाकर उसका मर्डर कर दिया है।