बस्ती. उत्तर प्रदेश में बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य जैसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बस्ती के कप्तानगंज से एक बार फिर पति-पत्नी के बीच विवाद सामने आया है. यहां खेत बेचकर पति ने पत्नी को GNM करवाया जिसके बाद परीक्षा में सफल होकर पत्नी नौकरी पा गई. नौकरी मिलते ही पत्नी ने पति का साथ छोड़ गोरखपुर के स्कूल प्रबंधक के भांजे के साथ फरार हो गई.

पति का आरोप है कि उसने जमीन बेचकर अपनी पत्नी को पढ़ाया. स्टाफ नर्स बनने के बाद वह तलाक मांग रही है. उसने पत्नी पर प्रेम प्रसंग में पड़ कर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराने, धमकी दिलवाने और बेटी से न मिलने देने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक पति के पास आर्थिक तंगी के चलते पत्नी को पढ़ाने के लिए पैसे नही थे, लेकिन पत्नी को नौकरी दिलाने का ख्वाब पूरा करने के लिए पति ने अपना खेत बेच पूरी रकम पत्नी की पढ़ाई मे लगा दी थी. नर्स की नौकरी पाते ही पत्नी का गोरखपुर के स्कूल प्रबंधक के भांजे के साथ अफेयर चलने लगा और कुछ समय के बाद जब पति को इस अफेयर का ज्ञात हुआ तो पत्नी ने पति से तलाक मांग लिया.

इसे भी पढ़ें – मोहब्बत में लांघ दी सरहद, सीमा जैसी कहानी: बांग्लादेशी जूली को FB पर हुआ प्यार, प्रेमी को लेकर अपने देश लौटी

यह मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र की है. एक शख्स ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी शादी साल 2011 में इसी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ थी. शादी के पढ़ने की इच्छा जताई. इसके लिए उसने कर्ज लिया और जमीन बेचकर पैसा जुटाया. इसके बाद गोरखपुर के एक नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेज में पत्नी का एडमिशन कराया. पढ़ाई के बाद पत्नी स्टाफ नर्स बन गई. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसकी तैनाती श्रवास्ती जिले में हो गई. आरोप है कि पढ़ाई के दौरान उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग हो गया. बाद में उसकी पत्नी ने दूरियां बनानी शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया और अब अपने प्रेमी और मायके के लोगों की शह पर तलाक मांग रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक