शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला का उसके पति ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं आरोपी पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो उसके छोटे भाई को भेज दिया. साथ ही आरोपी पति ने दहेज प्रताड़ना के केस में समझौता न करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी है.
दरअसल मामला राजधानी के कोलार की है. यहां रहने वाली 21 साल की युवती की शादी 2016 में ग्वालियर के संजू हुई थी. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद से ही संजू ने पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. इस दौरान महिला ने किसी तरह उसके साथ दो साल तक रही. लेकिन पति की जुल्म से बाज आकर वह अपने मायके आ गई. बावजूद इसके आरोपी उसे परेशान करने से मान नहीं रहा था.
इसे भी पढ़ें ः कोरोना आपदा पर सरकार ने पेश किया कोर्ट को अपना जवाब, हाईकोर्ट ने कहा- जनता अपने जेवर-जमीन बेचकर निजी अस्पतालों की फीस चुकाने को मजबूर
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे संजू ने महिला का अश्लील वीडियो उसके छोटे भाई को भेज दिया. इस दौरान महिला ने कोलार थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाई. वहीं मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें ः इस केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में सेंध, विक्षिप्त ने किया काफिले पर हमला, टूटा मंत्री के गाड़ी का कांच
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक