उत्तर प्रदेश के मेरठ के दौराला में चिरौड़ी गांव निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी को 4 दिन पहले हाथ-पैर बांधकर बेड में बंद कर दिया और ऊपर से आलू की बोरियां रख दी। इसके बाद पति दौराला थाने पहुंचा और पत्नी के गुम होने की तहरीर दी। पुलिस महिला को ढूंढने में जुटी थी। वहीं, सोमवार को मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे और महिला की घर में तलाश की तो महिला बेड में बंद मिली। पुलिस ने महिला के ससुर को हिरासत में ले लिया है।

मसूरी गांव निवासी भरत सिंह ने अपनी बेटी रीनू की शादी 10 साल पहले चिरौड़ी गांव निवासी रणकुमार पुत्र धर्मवीर से की थी। रीनू ने बताया कि उसका पति उसके चरित्र पर सवाल उठाता है, जिसके चलते आए दिन घर में कलह रहती है और पति मारपीट करता था। पति का किसी और महिला से चक्कर बताया गया। चार दिन पहले इसी बात के चलते पति ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और बेड में बंद कर दिया।

किसी को शक न हो इसलिए बेड के ऊपर आलू की बोरियां रख दीं। बेड में बंद होने के कारण उसकी आवाज बाहर नहीं पहुंच सकी। हाथ-पैर बंधे होने के चलते वह कुछ नहीं कर सकी। इसके बाद रणकुमार दौराला थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गुम हो गई है और उसने गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस तभी से महिला की तलाश में जुटी थी।

इसे भी पढ़ें: राजू दास ने की अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य पर अभद्र टिप्पणी, सपा नेताओं ने SP को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

लेकिन, मायके पक्ष के लोगों को रणकुमार की बात पर विश्वास नहीं हुआ। सोमवार को भाई रविंद्र अपनी पत्नी रेखा और छोटी बहन को लेकर चिरौड़ी पहुंचा। उसने घर की तलाशी शुरू की। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने तलाशी करने का विरोध किया, जिस पर उनका शक ओर गहरा गया। तलाशी के दौरान जैसे ही उसने आलू की बोरियां हटाकर बेड खोला तो वह हैरान रह गए। रीनू बेड के अंदर बंद थी और बदहवास हालत में थी।

इसे भी पढ़ें: गोसंरक्षण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को लेकर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह सख्त, दिए ये निर्देश…

उन्होंने रीनू के हाथ-पैर खोले और सीएचसी दौराला में भर्ती कराया। इसके बाद भरत सिंह ने दौराला पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। महिला के बयान लेने के बाद पुलिस ने ससुर धर्मवीर को हिरासत में ले लिया, जबकि फरार हुए पति रणकुमार की तलाश शुरू कर दी। उधर, अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला का उपचार किया। अब, महिला की हालत सामान्य है।

इसे भी पढ़ें: आवारा पशुओं का आतंक : सांड ने किसान को पटक-पटक कर मारा, मौत से परिवार में पसरा मातम

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक