टीवी एक्ट्रेस शिवानी गोसाईं (Shivani Gosain) ने कहानी घर-घर की और कसौटी जिंदगी की जैसे शोज से काफी पॉपुलैरिटी हासिल किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने दो शादियां की थीं और दोनों ही टूट गई.

कुछ ही हफ्तों में हो गया तलाक

इंटरव्यू में बात करते हुए शिवानी गोसाईं (Shivani Gosain) ने कहा कि – शादी का अनुभव उनके लिए बहुत ही ज्यादा बुरा रहा है. मेरी पहली शादी महज 17 साल की उम्र में हो गई थी. हालांकि, बाद में तलाक हो गया. फिर से 2011 में मैंने राजीव गांधी के साथ शादी कर लिया जिनसे मैं फेसबुक के जरिए मिली थीं. 2 महीने के अंदर ही शादी कर ली थी और कुछ ही हफ्तों बाद तलाक भी ले लिया.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

शिवानी गोसाईं (Shivani Gosain) ने कहा- शादी करना उनकी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी. मेरी जब उस शख्स से मुलाकात हुई थी, तो लगा था कि मेरे साथ पहले दो भी हुआ था, वो अच्छा ही था. अपनी बातों और व्यवहार से राजीव ने मुझे इंप्रेस किया, लेकिन शादी के बाद सबकुछ एकदम अलग था. उनके दूसरे पति ने पहले जो कुछ भी कहा था वो महज झूठ था. उसे अपनी पहली शादी तक के बारे में मैंने बता दिया था, लेकिन वो मुझसे सबकुछ छिपाता रहा, जिसकी वजह से मैं बीमार पड़ गई.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

शादी के एक महीने बाद छोड़ा घर

शिवानी गोसाईं (Shivani Gosain) ने आगे बताया कि उनका पति उन्हें अकेले किसी से मिलने नहीं देता था, वो उनके कैरेक्टर को लेकर गंदी बातें करता था. मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाईं और शादी के एक महीने बाद घर छोड़ दिया. खुशकिस्मती ये रही की उन्हें टीवी शोज मिलने लगे और वो उसी में व्यस्त हो गईं. मुझे शादी के बाद उन्हें पता चला था कि उनके पति के पास पैसे नहीं थे. दरवाजे पर अक्सर लेनदार पैसे लेने आ जाया करते थे, पहले उसने मेरे गहने मांगे. उसके कुछ दिन बाद मेरी कार तक गिरवी रख दी. हनीमून पर भी नहीं ले गया और मेरा शारीरिक शोषण भी किया.