एक युवक ने फेसबुक पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए अपनी पत्नी की प्रतिष्ठा को ही दांव पर लगा दिया. नहाते समय उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया. पत्नी की शिकायत पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब उसकी गिरफ्तारी की तैयारी है.
फिरोजा बाद के जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पति दिल्ली में एक सर्कस में काम करता है. उसने एक महीने पहले उससे वीडियो कॉलिंग पर बातचीत की और इसी दौरान वह नहाने गई तो फोन कॉल जारी रख उसे रिकॉर्ड कर लिया.
वीडियो अपलोड करते ही आने लगे लोगों के फोन पत्नी ने बताया कि पति ने इसके बाद यह वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर अपलोड कर दिया. वीडियो अपलोड करते ही उसके पास लोगों के फोन आने लगे. उसने पति से वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. इस पर पत्नी ने पुलिस की शरण ली और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस की जांच में पत्नी ने ये खुलासा किया पति के वीडियो अपलोड करने के पीछे उसका मकसद फेसबुक पर फॉलोअर्स बढ़ाना था.
पुलिस ने कराया था वीडियो डिलीट
पुलिस के मुताबिक महिला ने अपनी समस्या बताई थी. जब पति ने वीडियो डिलीट नहीं किया तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसके फेसबुक एकाउंट से वीडियो भी डिलीट करा दिया. अब आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- राजीव कुमार हो रहे हैं रिटायर, कौन बनेगा मुख्य चुनाव आयुक्त? कैसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन?
- Rajasthan Politics: ‘यमुना जल समझौता राजस्थान के साथ अन्याय है’, डोटासरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं, पुतला दहन कर कहा- यह सब नहीं चलेगा
- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस
- विदिशा के छात्र करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से ‘परीक्षा पर चर्चा’: टीचर के साथ दिल्ली रवाना, स्कूल के होनहार छात्र है हर्ष