wife killed her husband due to illicit relationship In Jhunjhunu Rajasthan: राजस्थान के झुंझुनू शहर में एक पत्नी ने अपने पति की बैट से हमला कर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के पीछे अवैध संबंध की वजह सामने आई है. पति के दूसरी महिला से अवैध संबंध से पत्नी नाराज थी. इस वजह से घर में दोनों के बीच कलह होती रहती थी.

शनिवार को भी इसी बात को लेकर दंपती के बीच झगड़ा हुआ. इसी दौरान आवेश में आई पत्नी ने अपने पति के सिर पर बैट से वार कर उसे मौत की नींद सुला दिया. दंपति के तीन बच्चे हैं. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. हत्या का शिकार हुआ युवक झुंझुनूं नगर परिषद में सफाई कर्मचारी था.

थाना प्रभारी राममनोहर ठोलिया के अनुसार रामगढ़ निवासी बंटी वाल्मिकी (42) झुंझुनूं नगर परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत था. वह शहर के पिपली चौक क्षेत्र में धर्मकांटे के पास किराए के मकान में रहता था. शनिवार दोपहर वह घर पर था. उस वक्त वह महिला से फोन पर बात कर रहा था.

इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. झगड़े के दौरान गुस्साई पत्नी कविता ने बंटी के सिर पर बैट मार दिया. सिर में चोट लगने से बंटी बेहोश हो गया. उसके सिर से खून बहने लगा. बाद में उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना पर कोतवाल राममनोहर ठोलिया और डीएसपी रोहिताश देवंदा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वह बंटी को बीडीके अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने बंटी की पत्नी कविता को राउंडअप कर लिया है. इस संबंध में बंटी के चचेरे भाई रामगढ़ निवासी रोहट ने कविता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

हत्या के बाद कविता ने दूसरी महिला पर आरोप लगाया

पति को बैट से पीटने के बाद जब कविता को लगा कि बंटी अब जिंदा नहीं रहा तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. जब पड़ोसी आए तो कविता ने झूठी कहानी रची कि एक महिला ने उसके पति की हत्या कर दी है.

कविता ने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की. घटना के वक्त पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घर पर थे. पुलिस ने कविता से भी पूछताछ की तो उसने कहा कि मंजुड़ी आई थी. उसने हत्या कर दी और भाग गई.

डॉग स्क्वायड ने खोला हत्या का राज

बाद में पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो बंटी के घर में किसी के घुसने के सबूत नहीं मिले. इस पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाया. सूंघने के बाद पुलिस का कुत्ता महिलाओं के बीच खड़ी कविता के पास रुक गया. इसके बाद पुलिस ने कविता को थाने ले जाकर पूछताछ की तो उसने बंटी की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus