अहमदाबाद. गुजरात के साबरकांठा जिले के वडाली में बीते दिनों एक घर में बम ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति और उसकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई। इस हादसे में 2 अन्य बेटियां घायल हो गईं।  पुलिस ने इस मामले में जाँच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ने अपनी पत्नी के प्रेमी यानि जितेंद्रभाई (जीतूभाई) वंजारा को जान से मरने के लिए एक ‘रेडियो’ की तरह दिखने वाला बम रिक्शावाले के हाथों भेजा। जैसे ही जीतूभाई ने पार्सल खोला, घर में एक बड़ा धमाका हुआ और 12 साल की मासूम सहित जीतूभाई की मौत हो गई।

आपको बता दें, इस मामले में गुजरात एटीएस, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और गांधीनगर फॉरेंसिक लेबोरेटरी की टीम ने संयुक्त रूप से जांच कार्रवाई CCTV फुटेज की मदद से आरोपी जयंतीभाई वंजारा को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी जयंतीभाई की पत्नी और जितेंद्रभाई दोनों एक गांव से थे और एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। उनका मिलना-जुलना जारी था, जिससे जयंतीभाई नाराज थे। दोनों के संबंधों से आहत जयंतीभाई ने जितेंद्रभाई को मारने की योजना बनाई थी।

कैसे बनाया बम

पुलिस ने बताया कि, आरोपी ने बम बनाने के लिए जिलेटिन की छड़ें और एक डेटोनेटर का इस्तेमाल कर बम को पार्सल में रखे टेप रिकॉर्डर में लगाया था। जयंतीभाई ने ऑटो रिक्शा के जरिए वेदा छावनी गांव में जितेंद्रभाई के घर बम पार्सल से भेज दिया। बता दें, मामले की जांच के लिए पुलिस ने 10 टीमों को लगाया था।

यह भी पढ़ें : खबर का असर : INDIRA IVF में मरीज की मौत की जांच के लिए बनाई गई जांच समिति, सात दिन में देगी रिपोर्ट…