अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। जिले से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी सहित 3 की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला तथा एक पुरुष है।
पति-पत्नी और साली की मौत
बताया जाता है कि मृतक शंकर बिंद अपनी पत्नी प्रियंका देवी तथा अपनी साली मीना देवी को लेकर बाइक से कैमूर जिला के मोहनिया से सासाराम के मुफस्सिल थाना के बनरसिया आ रहे थे। इसी दौरान डिवाइडर से टकरा जाने से वह हादसे का शिकार हो गए। वही कुछ लोगों का कहना है कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से यह हादसा हुआ है, जिसमें तीनों की मौत हो गई।
छानबीन में जुटी पुलिस
हादसे के बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया। बताया जाता है कि दो की मौत घटना स्थल पर ही हो, जबकि घायल तीसरे को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। वही, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में जुट गई।
मृतक मीना देवी के पति का कहना है कि उसकी पत्नी अपनी बड़ी बहन प्रियंका देवी तथा अपने जीजा शंकर बिंद के साथ बाइक से मोहनिया से लौट रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: हाजत में कैदी की संदिग्ध मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया थाने का घेराव, सुबह हुई थी गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें