शहडोल/नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। दो बाइक में सीधी टक्कर में जहां पति पत्नी मौत हो गई, वहीं केले से लदा ट्रक पुल पर पलट गया, जिससे घंटों जाम की स्थिति निर्मित रही।
अजयारविंद नामदेव, शहड़ोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में दो बाइक के आमने सामने भिड़ंत में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल मासूम बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ाई लड़ रही।
जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचयात भोगड़ा के सचिव शिवचरण सिंह अपनी पत्नी रामरति सिंह व पुत्री कुसुम सिंह के साथ ग्राम सरसी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर हरहा टोला के लिए जा रहे थे। तभी ग्राम टिकुरी के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे बाइक में आमने सामने भिंड़त हो गई। इस बाइक भिंड़त में बाइक चालक शिवचरण को व उसकी बच्ची को गभीर चोंट आई, वहीं शिवचरण की पत्नी रामरती की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घायल पिता शिवचरण व पुत्री कुसुम को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शिव चरण ने भी दम तोड़ दिया। वहीं बच्ची भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। सड़क हादसे में दूसरे बाइक चालक को भी चोट आई है जो खतरे से बाहर बताए गए हैं।
दीपक कौरव नरसिंहपुर। नरसिंहपुर में शेढ़ बेलखेड़ी से जहां घाट चढ़ते समय एक केला से भरा ट्रक पलट गया और केले का कैरेट सड़क पर बिखर गया। घटना गोटेगांव- जबलपुर मार्ग पर स्थित शेढ़ बेलखेड़ी पुल की है जहां पर केले से भरा एक ट्रक पुल के घाट को पार करते समय पलट गया l इस घटना से दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ा। दोपहिया एवं वाहन सवार बहुत अधिक देर तक परेशान हुए। वहीं मौके पर थाना ठेमी पुलिस पहुंची और क्रेन बुलवाकर ट्रक को सड़क पर से हटाया। पुलिस ने ट्रक में फंसे घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक