अमृतसर. पंजाब के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बेड़े में अब सामान्य बसों के साथ-साथ एचवीएसी, वोल्वो और इलैक्ट्रिक बसों को भी शामिल किए जाने के प्रयास है. एक तरह कहां पंजाब रोडवेज की सामान्य बसों की कमी को पूरा करने की कोशिश होगी, वहीं चंडीगढ़ को एचवीएसी बसों की तर्ज पर पंजाब में कम किराए पर एयर कंडीशंड बसों की शुरुआत की जाएगी.
इसके लिए विभागीय डायरेक्टर व सीनियर आईएएस अधिकारी गुरप्रीत सिंह सौहरा के नेतृत्व में कमेटी गठित कर दी है. कमेटी की बैठकों का दौर शुरु हो चुका है और बहुत जल्द ही कमेटी इस पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी. जानकारी के मुताबिक मौजूदा में पंजाव रोडवेज की 1600 के करीब बसे राज्य की सड़कों पर दौड़ रही है. जबकि इससे कुछ साल पहले सरकारी बसों का आंकड़ा 2400 के करीच था. अमृतसर-1 में यह आंकड़ा 98 जबकि अमृतसर-2 में पंजाब रोडवेज की बसों की संख्या 96 है.
असल में अमृतसर वन और टू में पूर्व में बसों की संख्या 250 के आस-पास वी. बसों की कमी तो है ही विभाग के पास इदकों की भी आजकल कमी चल रही है. अगर नई बसे मिल भी जाएं, तो इन्हें चलाने वाले इष्ठवरों की भी जरूरत पड़ेगी, जिसकी विभाग में कमी है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक पिछले समय के दौरान पंजाब सरकार ने 60 ड्राइवरों का चयन किया, लेकिन अभी तक इनकी पोस्टिंग नहीं हो सकी. नई बसों की चाल करें तो पंजाब सरकार द्वारा गठित कमेटी रोडवेज बेड़े में सामान्य बसों के साथ-साथ चंडीगढ़ को तर्ज पर हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशंड (एचवीएसी) बरों को शामिल करने पर अपनी सिफारिश करेगी.
- लापरवाहों पर गिरी गाज: 2 कर्मचारियों को हटाया, 6 को नोटिस जारी, ये है पूरा मामला
- Bihar News: 16 जनवरी से पूरे बिहार में होगा नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन
- बॉलीवुड से मिले रिजेक्शन और डिप्रेशन को लेकर Rajpal Yadav ने खुलकर की बात, कहा- मैं परफेक्ट बनने की कोशिश में …
- Big News: तेलंगाना और असम की तर्ज पर MP में बनेगा मेडिकल बोर्ड, डॉक्टरों की कमी होगी पूरी
- मेरे भी एक दोस्त रहे हैं….रामकथा सुनाते हुए कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- सुग्रीव ‘शीशमहल’ में चला गया, 50 लाख का टॉयलेट और…