रायपुर। हैदराबाद में गैंग रेप के आरोपियों के एनकाउंटर होने की ख़बर के बाद देश भर में एक ही तरह की प्रतिक्रिया है की न्याय हुआ है. तेलांगना पुलिस पर फूल बरसाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी अगर भागने की कोशिश करें, तो पुलिस के पास कोई और तरीका नहीं होता है. मुझे लगता है इस मामले में न्याय हुआ है.
आपको बता दे कि इस मामले में के चारों आरोपियों को आज हैदराबाद पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. आरोपी उस वक्त मारे गए जब पुलिस उन्हें लेकर घटना स्थल पर पहुँची थी. इसी दौरान आरोपी वहाँ से भागने की कोशिश करने लगे. तभी पुलिस ने उन्हें रोकने गोलियाँ चलाई और आरोपी मारे गए.